Posted in

इशान किशन के मैच में समुद्री पक्षियों का हमला, रोकना पड़ा मुकाबला: Video

इशान किशन के मैच में समुद्री पक्षियों का हमला, रोकना पड़ा मुकाबला: Video

इशान किशन के मैच में पक्षियों का हमला (फोटो-Harry Trump/Getty Images)

क्रिकेट में कई बार मैच बारिश, तूफान की वजह से रोके जाते हैं. कई बार सूरज की तेज रोशनी की वजह से भी मुकाबले थम जाते हैं लेकिन इंग्लैंड के टॉन्टन में एक बेहद ही हैरतअंगेज वजह से मैच को रोकना पड़ा है. काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के मुकाबले में समरसेट और नॉटिंघमशर का मैच इसलिए रोकना पड़ा क्योंकि मैदान पर पक्षियों ने हमला कर दिया. टॉन्टन के स्टेडियम में 59वें ओवर की पांचवीं गेंद से पहले अचानक समुद्री पक्षी सीगल मैदान पर आ गए. इनकी तादाद 100 से ज्यादा थी और वो मैदान पर बैठ गए, जिसके बाद काफी समय तक खेल बाधित रहा.

सीगल पक्षी का हमला!

टॉन्टन के मैदान पर मोहम्मद अब्बास जब गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे टॉम एबेल, तभी अचानक अंपायरों को खेल रोकना पड़ा. वो इसलिए क्योंकि समुद्री पक्षी सीगल अचानक मैदान पर आ गए. आमतौर पर सीगल की वजह से खेल में बाधा ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर होती है लेकिन इस बार ये सीन इंग्लैंड में दिखाई दिया. सीगल पक्षी की बात करें तो ये सातों महाद्वीपों में पाए जाते हैं. ये इकलौता ऐसा पक्षी है जो हर महाद्वीप में मिलते हैं. ये एकलौता समुद्री पक्षी है जो पानी में पैडल मारने के अलावा हवा में उड़ने के साथ-साथ जमीन पर भी आसानी से चल सकता है. दिलचस्प बात ये है कि ये हर तरह का भोजन भी खा लेते हैं.

ईशान किशन पर नजरें

समरसेट और नॉटिंघमशर के मैच में भारतीय फैंस की नजरें ईशान किशन पर होंगी. पिछले मैच में इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की थी, उनके बल्ले से 87 रन निकले थे. वो शतक से चूक गए थे लेकिन इस बार वो ये आंकड़ा छूना चाहेंगे. क्योंकि काउंटी क्रिकेट में उनकी बड़ी पारी उनकी वापसी टीम इंडिया में करा सकती है. फिलहाल समरसेट की बल्लेबाजी है और ये टीम 6 विकेट पर 275 रन बना चुकी है. इशान किशन अबतक दो कैच लपक चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *