प्रयागराज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल ने दलित समुदाय की नाबालिग लड़कियों को अपना निशाना बनाया था. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर पहले दिल्ली और फिर केरल ले जाया गया. केरल में उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की योजना थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, दरगाह बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है. पीड़ित नाबालिग लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि यह मॉड्यूल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, दिल्ली और केरल तक फैला हुआ था. यह घटना धर्म परिवर्तन और आतंकवाद के खतरों पर गंभीर चिंताएँ पैदा करती है. देखें वीडियो
Prayagraj Terror News: प्रयागराज में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
